नई दिल्ली। पुरातत्वविद् एवं पद्म विभूषण से सम्मानित बीबी लाल का शनिवार को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अनेक लोगों ने लाल को श्रद्धांजलि दी। लाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के महानिदेशक रहे थे और उन्हें अयोध्या में उस स्थल पर खुदाई के दौरान मंदिर जैसे स्तंभ मिले थे, जहां अब राममंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि लाल एएसआई के सबसे कम उम्र के महानिदेशकों में से एक थे और वह 1968 से 1972 तक पद पर रहे। मोदी ने कहा, ‘श्री बीबी लाल एक महान व्यक्ति थे। उन्हें एक महान बुद्धिजीवी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने हमारे समृद्ध अतीत के साथ हमारे जुड़ाव को और गहरा किया। उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति।' केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देश ने एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक ट्वीट में कहा, ‘पुरातत्व के क्षेत्र में पद्म विभूषण प्रोफेसर बीबी लाल का उल्लेखनीय योगदान है। वह अपने क्षेत्र के अगुआ थे।’