खरगापुर थाना क्षेत्र के सरकन पुर गांव में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने 4 साल के बच्चे पर एफ आई आर दर्ज कर दी है एसपी कार्यालय पहुंचे सरकनपुर के राकेश लोधी की जानकारी के अनुसार वे गन्ने का ठेला लगाते हैं 21 अप्रैल को दो पक्षों में विवाद हुआ तो मैं बीच-बचाव करने पहुंच गया कुछ दिन बाद जानकारी मिली कि मेरे और मेरे बच्चे के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है जबकि मेरा बेटा 4 साल का है एसपी प्रशांत खरे का कहना है कि फरियादियों द्वारा आरोपियों के नाम गलत बताए गए है इसे संशोधित कराया जा रहा है अजब गजब है पुलिस के कारनामे