मूडीज ने फिर घटाया भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, 2020 में 5.3% रहने के आसार

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान एक बार फिर घटा दिया है। मूडीज ने कहा है कि कोरोनावायरस के अर्थव्यवस्थाकी पर पड़ने वाले असर के कारण कैलेंडर वर्ष 2020 में भारत की विकास दर 5.3 फीसदी रह सकती है।


2021 में 5.8% ग्रोथ का अनुमान
मूडीज ने पिछले महीने 5.4 फीसदी ग्रोथ रेट की संभावना जताई थी। इससे पहले 6.6 फीसदी का अनुमान था। एजेंसी ने कहा है कि कोरोना वायरस के फैलने का अर्थव्यवस्था पर व्यापक स्तर पर असर पड़ेगा। इससे कारण घरेलू मांग और क्रॉस बॉर्डर कारोबार की सप्लाई चेन प्रभावित होगी। एजेंसी ने कहा है कि जितनी लंबी अवधि तक कोरोनावायरस का असर रहेगा, उतनी ही वैश्विक मंदी की आशंका बनी रहेगी। हालांकि, एजेंसी ने 2021 में भारत की ग्रोथ रेट 5.8 फीसदी रहने की संभावना जताई है।


परिवहन और माल-ढुलाई सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे
मूडीज ने कहा है कि कोरानावायरस के कारण वैश्विक स्तर पर परिवहन, माल-ढुलाई और रेस्टोरेंट सेक्टर पर ज्यादा असर पड़ेगा। मूडीज की ओर से जारी बयान में वाइस प्रेसीडेंट बेंजामिन नेल्सन ने कहा कि ट्रेड और लोगों के फ्री मूवमेंट से जुड़े कारोबार पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। इसमें पैसेंजर एयरलाइन, शिपिंग, लोडिंग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। मूडीज के अनुसार, ग्लोबल ऑटोमेकर्स इस समय सबसे ज्यादा दबाव में हैं। इसका कारण यह है कि ये पूरी तरह से वैश्विक सप्लाई चेन पर निर्भर हैं। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में सप्लाई चेन बाधित होने के कारण गेमिंग और नॉन-फूड रिटेल कारोबार भी प्रभावित हुआ है।


जी-20 देशों की विकास दर धीमी रहने की आशंका
मूडीज ने साल 2020 के लिए चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार का अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है। वहीं अमेरिकी जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 1.7 फीसदी से घटकर 1.5 कर दिया है। मूडीज ने जी20 देशों की ग्रोथ रेट साल 2020 में 2.1 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जाहिर किया है, जो कि पहले की अनुमानित विकास दर से 0.3 फीसदी कम है। आर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) ने साल 2020-21 के लिए अनुमानित विकास दर को 110 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.1 फीसदी कर दिया है। इसकी वजह भी कोरोना वायरस को बताया गया। एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भी शुक्रवार को कोरोनावायरस की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को 38.7 करोड़ डॉलर के नुकसान की आशंका जाहिर की थी।